महिला जन सुनवाई का किया गया आयोजन

0
48

 

 

Women's public hearing organized

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ (Azamgarh)। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जागरूकता शिविर व महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, प्रेम प्रसंग, आवास, धोखाधड़ी आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या संगीता तिवारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का भेजना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके।
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 05 प्रकरण, कन्या सुमंगला योजना के 75 आवेदन, पेंशन के 50 प्रकरण प्राप्त हुए, जिस पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करे।
प्रार्थिनी अर्चना देवी, मु0 फरासटोला कलिंग सदर द्वारा अवगत कराया गया कि हम किराये के मकान में रहते हैं, प्रार्थिनी द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास की मांग की गयी। जिस पर सदस्या द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि आवास से संबंधित जितने भी प्रकरण हैं, उसका संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
प्रार्थिनी कुसुम पत्नी स्व0 इन्दल, ग्राम दौलतपुर, थाना मेंहनगर द्वारा अवगत कराया गया कि कच्चा घर बांटने के बाद विपक्षी अशोक द्वारा जेसीबी से कच्चे घर को गिराकर उसमें अधिक बढ़ाकर अपना मकान जबरदस्ती बना रहा है और प्रार्थिनी और उसके 03 नाबालिग बच्चों को मारने के लिए धमकाया जा रहा है। जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त प्रकरण को संबंधित एसडीएम के माध्यम से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि कोई भी पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग के व्हाट्सअप नम्बर-6306511708 पर अपने शिकायत पत्र के साथ आधार कार्ड लगाते हुए भेज सकता है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह व्हाट्सअप नम्बर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसी के साथ ही मोबाइल नम्बर 7839930410 पर भी कोई भी पीड़ित महिला शिकायत पत्र के साथ आधार कार्ड भेज सकती है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव द्वारा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सगड़ी (न्यायिक) धीरज श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, एसओ महिला थाना मधु पनिका, उप निदेशक दिव्यांग जे0पी0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीके सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 परवेज अख्तर, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय, वन स्टॉप मैनेजर सरिता पाल, रंजना मिश्रा केस वर्कर ममता यादव, सहित पुलिस विभाग के महिला आरक्षी आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here