अवधनामा संवाददाता
ललितपुर(Lalitpur)। केन्द्रीय विद्यालय ललितपुर में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) लवकुश त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के रूप में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सुरेश कुमार, डाइट प्राचार्य कीर्ति शुक्ला, शिक्षाविद सुशील सिन्हा, श्रीमती अंकी, रोशनी बानो ने अभिभावक प्रतिनिधि के में प्रदीप वर्मा ने प्रतिनिधि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अल्प संख्यक वर्ग के रूप में, संतोष कुमार नेमा ने शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में, सतीश कुमार शर्मा (प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय ललितपुर) ने सचिव के रूप में पी.सी. रॉय (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी) ने सहयोजित सदस्य के रूप में, आकाश सचान (विद्युत विभाग) ने तकनीकी सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया। बैठक की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष, नामिनी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं मां सरस्वती की वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके बाद प्राचार्य सतीश कुमार शर्मा के द्वारा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को पौधे भेंट कर हरित स्वागत किया गया, फिर बैठक के सचिव के रूप में प्राचार्य सतीश कुमार शर्मा के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पिछली बैठक (दिनांक-20-02-2021) में लिए निर्णयों पर किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। उपर्युक्त सभी प्रस्तावों को केन्द्रीय विद्यालय ललितपुर की विद्यालय प्रबंधन समिति ने विचार विमर्श के पश्चात स्वीकार कर, स्वीकृति प्रदान की। समिति के सदस्य आकाश सचान द्वारा प्रस्तावित पूर्व छात्रों के संघ के गठन पर विचार कर भविष्य में इसके गठन का आश्वासन प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय ललितपुर द्वारा दिया गया। शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार नेमा(पी.जी.टी संगणक) द्वारा इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या का मुद्दा उठाया गया जिसके सुधार की प्रदीप वर्मा (जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर) के द्वारा जल्दी ही समाधान कि की बात कही गई। कार्यक्रम के अंत में केशव दास (पी.जी.टी-गणित) के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में माइक संचालन का कार्य अजय कुमार सिंह (टी.जी.टी-हिन्दी) के द्वारा, तकनीकी संचालन आनंद पाराशर (संगणक अनुदेशक) के द्वारा बैठक के कार्यवृत्त का लेखन का कार्य समर्थ शुक्ल (पी.जी.टी-अंग्रेजी) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के स्टाफ के सभी लोगों का विभिन्न रूप में सहयोग रहा।