अवधनामा संवाददाता
हैदरगढ़ बाराबंकी (Haidergarh Barabanki)। विकास खंड हैदरगढ़ के हरचंदपुर गांव में बना एएनएम केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए यह केंद्र बनवाया, जिससे गरीब बुजुर्ग महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत न पड़े और एएनएम केंद्र पर ही सबको दवाई मिल जाएगी लेकिन इसका उल्टा हो रहा है।
बताते चलें कि सरकार ने लाखों रुपया खर्चा करके गरीबों के लिए एएनम सेंटर जगह जगह पर खुलवा दिया, जिससे महिलाओं को कहीं और जाने की जरूरत नहीं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। हैदरगढ़ सी एच सी के अधीक्षक इन एएनम केंद्रों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम सभा में बने केन्द्रों पर किसी में भी एएनम की पोस्टिंग नहीं है। यह स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही है।
Also read