पशु पालकों को ऋण वितरण की समीक्षा हुई

0
82

Loan distribution to animal farmers was reviewed

अवधनामा संवाददाता

पशुओं को टीकाकरण कराने की आवश्कता पर दिया बल
ललितपुर(Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में जनपद के पशुपालकों को बैंक ऋण वितरण की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बकरी पालन, मुर्गी पालन तथा डेयरी उद्योग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके उपरान्त मौके पर उपस्थित पशुपालकों ने बताया कि तालबेहट क्षेत्र के ग्राम बिजरौठा में पशुओं को गलाघोंट रोग से सुरक्षित रखने के लिए पशुओं का टीकाकरण कराने की आवश्यकता है। साथ ही पशुपालक देवेन्द्र निरंजन द्वारा बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा द्वारा डेयरी योजना दूसरी किश्त उन्हें जारी नहीं की गई, इस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मौके पर कुछ पशुपालकों द्वारा अभियान चलाकर बछड़ों का बधियाकरण तथा समय से चारा उपलब्ध कराये जाने की मांग की गई, जिस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अभियान चलाकर बछड़ों का बधियाकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने जनपद के पशुपालकों की पशुपालन सम्बंधी समस्याओं के निराकरण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि पशुपालकों के सुझाव एवं उनकी मांगों पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्सक एवं पशुपालक उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here