अवधनामा संवाददाता
देवबंदः(Deoband) जीवन योग स्टूडियो के द्वारा शिक्षक नगर कालोनी स्थित शिव मंदिर में 4 दिवसीय निशुल्क योग कैंप का शुभारंभ सभासद गजराज राणा, गुरूजी नवीन जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रविवार को योग शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा के पूर्व नगरध्यक्ष गजराज राणा व गुरूजी नवीन ने कहा कि योग के द्वारा हम सभी रोगों से मुक्ति पा सकते है और योग भारतीय जीवन शैली की प्राचीन संस्कृति है। योग के द्वारा ईश्वर से मिलन होता है और योग जीवन जीने की कला सिखाता है। श्रीमती शुभलेश शर्मा व बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नित्य योग करने से हम अपने मन तन पर नियंत्रण रखते है। कोरोना महामारी के दौरान योग का महत्व और बढ़ जाता है। योग करने से जहा हम स्वस्थ रहते है वही मन शांत होता है। योग शिक्षक विशाल पुंडीर व शंकर सिंह ने शिविर में उपस्थित योग साधको को योग अभ्यास कराते हुए योग का मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग को अपने जीवन में अपनाने का आहवान किया। साथ ही साथ एक्यूप्रेशर के बारे में भी बताया गया जिससे हम अपने शारीरिक शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं। इस अवसर पर नरेश एडवोकेट, अशोक शर्मा एडवोकेट, पंडित विपिन शर्मा, संगम पुंडीर, श्रीमती मुनेश त्यागी, कुमारी मोनिका, कुलदीप जी, हरिराम कश्यप आदि योग साधक उपस्थित रहे।