अवधनामा संवाददाता
भाटपार रानी,देवरिया(Bhatpar Rani, Deoria)। बनकटा ब्लाक के चकिया कोठी स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में छह माह बाद डॉक्टर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।इससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी है।बता दें कि ब्रिटिश हुकूमत के दौरान वर्ष 1926 में अंग्रेजों ने चकिया कोठी में सरकारी अस्पताल की स्थापना किया था।वर्ष 1990 में पुराने अस्पताल से 200 मीटर दक्षिण प्रदेश सरकार द्वारा अस्पताल के नए भवन का निर्माण किया गया।उसे न्यू पीएचसी का दर्जा दिया गया।लेकिन डॉ महेंद्र प्रताप सिंह को छोड़कर यहां कोई भी डॉक्टर ज्यादा दिनों तक नहीं रह सका।लम्बे समय तक यहां डॉक्टर का पद खाली रहा।इसे लेकर समय-समय पर दर्जनों बार आंदोलन भी हुए।पिछले वर्ष यहां पीएचसी भाटपार रानी में तैनात डॉ अजित गुप्ता की नियुक्ति सप्ताह में तीन दिनों के लिए हुई।उन्होंने छह माह से अधिक दिनों तक कार्य किया।उनकी मिलनसार व्यवहार व कार्यों के प्रति समर्पण के चलते आने वाले मरीज अत्यंत खुश थे।लेकिन इस वर्ष जनवरी माह में उनका इस केंद्र से अटैचमेंट खत्म कर दिया गया।तब से यहां किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई।इसे लेकर राजपुर गांव निवासी समाजिक कार्यकर्ता जटाशंकर सिंह ने कई बार सीएमओ व मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा।सीएमओ द्वारा पुनः डॉ अजित गुप्ता को इस स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिनों के लिए अटैच कर दिया गया है।शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच डॉ अजित गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण कर अपनी डियूटी का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मैं इस केंद्र पर सेवा दूंगा।मरीजों का सही उपचार कर उन्हें संतुष्ट करना मेरी प्राथमिकता है।इस मौके पर फार्मासिस्ट हरेकृष्णन सिंह कुशवाहा, एलटी शमशुद्दीन अंसारी,चौकीदार हरीश प्रसाद,एएनएम लालमुनि आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
Also read