अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur)। एसडीएम विनय पाण्डेय द्वारा मंगलवार को बांसगांव ब्लाक में आयोजिति शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रमुख लालमती देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। जबकि बीडीसी सदस्यों को एडीओ जवाहर प्रसाद के सहयोग से प्रमुख ने शपथ ग्रहण कराया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि गांवों के समग्र विकास के लिए प्रमुख का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि गांवों के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनानाएं ब्लाक के माध्यम से ही जनता तक पहुंचाई जाती हैं। प्रमुख चुनाव के किंगमेकर रहे तथा प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह एडवोकेट ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप को भरोसा दिलाता हूं कि प्रमुख लालमती देवी के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास का नया कीर्तिमान कायम किया जायेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष रमेश, हियुवा नेता नरेन्द्रध्वज सिंह ने कहा कि प्रमुख पद की भाजपा समर्थित प्रत्याशी लालमती देवी निर्विरोध निर्वाचित होकर ब्लाक में नया इतिहास कायम किया है। कार्यक्रम में बीडीओ दुर्योधन प्रसाद, एडीओ अजय कुमार सिंह, चेयरमैन वेद प्रकाश शाही, छात्र नेता सचिन शाही, मृत्युंजय सिंह, संत साहनी, श्रवण कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख रामधारी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह, विकास सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरविंद उर्फ बिट्टू राय सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन सांसद प्रतिनिधि अविनाश सिंह अन्नू ने किया।
Also read