अवधनामा संवाददाता
जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, अस्पताल की अव्यवस्था एवं स्टाफ की लापरवाही पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
ललितपुर(Lalitpur)। बुन्देलखण्ड विकास सेना द्वारा मा.कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय में जंबो ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, तमाम मेडीकल सुविधाओं की कमी, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती तथा वहां पर व्याप्त असुविधाओं के सम्बन्ध में बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में जिलाधिकारी के माध्यम से शासन से मांग की गई कि वैश्विक महामारी में ललितपुर में प्रस्तावित जंबो ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र अति शीघ्र स्थापित किया जाये। बु.वि.सेना प्रमुख टीटू कपूर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जनपद केे तमाम लोग महानगरों में मारे मारे फिर रहे हैं। एक तरफ तो लोग कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार होने के कारण पहले से ही परेशान है तथा दूसरी तरफ बीमारियों से लडऩे के लिए महानगरों में बुरी तरह से लुटपिट रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय जो कि पूरे जिले की लाखों की आबादी को कवर करने के लिए है वह घोर असुविधा, लापरवाही और बदइंतजामी का सबब बन गया है। यहां पर चिकित्सा सुविधा के नाम केवल खानापूर्ति हो रही है। इतनी बड़ी आबादी की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए एक भी काडियोलोजिस्ट मौजूद नहीं। ट्रामा सेन्टर की बिल्डिंग होने के बाबजूद आर्थोपेडिक सर्जन की कमी है। जनरल फिजीशियन, ऐन्डोक्रायोनोलोजिल्ट, नेफोलोजिस्ट, जनरल सर्जन, न्यूरोलोजिल्ट, ओन्कोलोजिस्ट गायनकोलोजिस्ट, पीडिट्रीशियन समेत पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। इसके अलावा डायलिसिस, एम.आर.आई.सी.टी.स्केन आदि मेडीकल सुविधाओं को चालू किया जाये। उन्होंने उ.प्र.शासन से मांग की है कि मा.कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय को तमाम मेडीकल सुविधाओं से पूरी तरह लैस किया जाये ताकि आम जनता को चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा शीध्र अतिशीध्र शासन ने तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं एवं चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ की तैनाती नही की तो बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाध्य हो जायेगी। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय राजेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ सपा नेता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खां, सौरभ देवलिया, अमरसिंह बुन्देला, मुन्ना महाराज त्यागी, भगवत वर्मा, प्रदीप पंडित, विजय उपाध्याय, विनोद साहू, परवेज पठान, पुष्पेन्द्र शर्मा, रवि रैकवार, गौरव विश्वकर्मा, ज्योतिरादित्य, हर्ष नांगल, नंदराम कुशवाहा, बृजेन्द्र पारासर, प्रदीप साहू, संतोष सोनी आदि मौजूद रहे।