केविड प्रोटोकॉल का ध्यान रख कर मनाएं बकरीद का पर्व 

0
51

Celebrate the festival of Bakrid by taking care of the Kvid protocol

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज, बाराबंकी(Suratganj Barabanki)। बकरीद पर्व एवं श्रवण मास को लेकर मोहम्मदपुर खाला थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रवासियों से सौहार्द बनाए रखने व शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। त्योहार कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर मनाने पर विशेष जोर दिया गया।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बकरीद की नमाज कोरोना नियमों के दायरे में ही अदा की जाए। जो प्रतिबंधित जानवर है, उनकी कुर्बानी किसी भी दशा में न की जाए। श्रवण मास भी करीब है, कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार की ओर से जो निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन किया जाए। उन्होंने लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। इस मौके पर एसएसआई प्रवीण मिश्रा, एसआई हरिलाल यादव, एसआई छत्रपाल, अरुण सिंह, रामाकांत वर्मा, सुरेंद्र बाजपेयी, पवन मिश्र, ललितेश सिंह, हाजी मो. अतीक, दिलीप सिंह, मोहित सिंह, रिषभ जायसवाल, मौलाना शब्बीर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here