अवधनामा संवाददाता
न्याय न मिला तो करेगें धरना व अनशन
अयोध्या(Ayodhya)। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के कुशमाहा में प्रॉपर्टी को लेकर मुकेश कुमार सोनी का पहले अपहरण और फिर संदिग्ध मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित परिवार के समर्थन में आए सर्व संघीय स्वर्णकार मंच ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर तरह का कदम उठाने का निर्णय लिया है। मंच के संयोजक कैप्टन विदेश्वरी प्रसाद सोनी ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह धरने पर बैठेंगे और यदि इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो सर्व संघीय स्वर्णकार मंच आमरण अनशन को बाध्य होगा। उन्होंने मांग की है कि उक्त मामले में पीड़ित परिवार की सुरक्षा व न्याय दिलाने के साथ-साथ उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है। रविवार को शहर के एक गेस्ट हाउस में सर्व संघीय स्वर्णकार मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वर्णकार समाज के लोगों ने आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाज की भागीदारी को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें समाज को एक दिशा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुये आने वाले कुछ महीनों में समाज बड़े स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगा। इस अवसर पर विवेक चंद्र सोनी, राम जी सोनी, विपिन सोनी, राजकुमार सोनी, डॉ कुलदीप वर्मा सहित स्वर्णकार समाज के कई लोग मौजूद रहे।
Also read