अवधनामा संवाददाता
कैंपों में मुस्लिम महिला पुरूषों की उमडी भीड
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Feroz Khan Deoband)। वैश्विक महामारी करो ना से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीन अभियान के तहत गुरुवार को नगर के अनेक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सीएचसी द्वारा कैंप लगाए गए और निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया नगर के मोहल्ला खानकाह, बैरून कोटला, अंदरून कोटला, किला, शाहबुखारी, फौलादपूरा,लहसवाडा सहित अनेक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन कैम्प लगाए गए। जिनमें बड़ी तादाद में उत्साह के साथ मुस्लिम महिलाओं पुरुषों युवाओं और वृद्धों ने जमकर वैक्सीन लगवाई।
इतना ही नहीं मुस्लिम मोेैहल्लों में जिम्मेदार लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया और इसका नतीजा यह हुआ की सभी कैंपों पर वैक्सीन लगवाने वाले महिला पुरूषों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने जमकर वैक्सीन लगवायी। वैक्सीन लगवाने के लिए कैंप आई शमीमा कौसर , शुमाइला व पत्रकार समीर चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए निशुल्क वैक्सीन लगवाई जा रही है और वैक्सीन सभी को लगवानी चाहिए क्योंकि तीसरी लहर जल्दी आ सकती है और वैक्सीन ही ऐसा हथियार है जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव संभव है। वहीं सीएवसी प्रभारी डा0 इन्द्राज सिंह ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वैक्सीन अभियान चलाये जायेगें जिन लोगों को वैक्सीन नही लगी है उन्हे अतिशीघ्र कोरोना वैक्सीन लगवाने का काम करना चाहिये।