अवधनामा संवाददाता
महरौनी ललितपुर (Mehroni Lalitpur) कक्षा 8 में अध्ययनरत सरकारी विद्यालय के गरीब मेधाबी विद्यार्थियों के लिए आर्थिक मदद हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2021- 22 में कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिदरवाहा ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर से सहायक अध्यापक लखन लाल सेन के निर्देशन में विद्यालय इतिहास में पहली वार 5 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 3 बच्चों में गायत्री यादव, राखी पुरोहित एवं पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार के सफल होने पर विद्यालय परिवार की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती वंदना खरे, श्रीमती ज्योति जैन, राजाबेटी अहिरवार , अजंलि अहिरवार, वर्षा सिंह, प्रवीण अहिरवार, ने बच्चोँ को तिलक एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष 2020-21 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा रॉड महरौनी से मेरे (लखन लाल सेन आर्य) मार्गदर्शन में सपना प्रजापति का चयन हुआ था। और यह सिलसिला ईश्वर की कृपा एवं कर्मवीर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजकुमार पुरोहित जी के मार्गदर्शन मे आगे बढ़ता रहेगा।
विद्यालय परिवार की उपलब्धि पर एवं सहायक अध्यापक लखन लाल सेन के कुशल निर्देशन में मिली सफलता के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती शशि प्रभा अहिरवार, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित, ध्यान सिंह यादव, बलराम बुनकर, भानुप्रताप सिंह, रामकुमार सेन अजान सहित सैकड़ो ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।