बीमारियों एवं महामारी का कारण है वृक्षों की अंधाधुंध कटान : डॉ0 विनोद

0
72

 

Indiscriminate felling of trees is the cause of diseases and epidemics: Dr. Vinod

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर (Gorakhpur)। आज जो तरह-तरह की बीमारियों एवं महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है उसका कारण वृक्षों की अंधाधुंध कटान है। हम सबको मिलकर वृक्ष लगाने चाहिए और वृक्षों की हो रही अवैध कटान रोकने के प्रति तत्पर रहना चाहिए। यह बातें पशुधन प्रसार अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कही। वह ग्राम दहला के राजकीय पशु औषधालय परिसर में पौधरोपण के दौरान उपस्थिति ग्रामीणों के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना मानव जीवन के लिए अति आवयश्क है
बताते चलें कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ग्राम प्रधान दहला के द्वारा बड़े पैमाने पर पौधरोपण कराया जा रहा है। इस अवसर ग्राम प्रधान ने कहा कि पौधों की उपयोगिता एवं विशेषता के संबंध में सभी ग्रामवासियो को अवगत कराया जाएगा ताकि लोग ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएं।
इस मौके पर ग्राम पंचायत दहला के देश दीपक निषाद, पशु चिकित्सक अधिकारी, वैक्सीनेटर दीपक कुमार, शिव प्रसाद, नाहर सिंह, गोविंद सिंह, विजय कुमार निषाद, शुभम सिंह,आकाश सिंह, देश दीपक निषाद, दीपक कुमार,  राम मौर्य मौजूद रहे। के द्वारा  वृक्षारोपण किया गया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here