117वें संविधान संशोधन पदोन्नति में आरक्षण बिल को लोकसपा में पारित कराने की मांग

0
61

 

Demand to get the reservation bill passed in LokSP in 117th constitution amendment promotion

अवधनामा संवाददाता

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर (Saharanpur)। 117वें संविधान संशोधन पदोन्नति में आरक्षण बिल लोक सभा के चालू सत्र में पारित कराये जाने की मांग को लेकर आज आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल सांसद हाजी फजलुर्रहमान से मिला और उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

आज समिति के जिलाध्यक्ष साधूराम अम्बेडकर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद हाजी फजलुर्रहमान से उनके लिंक रोड स्थित आवास पर भेंट की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देश में जातिगत, द्वेष दुराचार तथा भेदभाव के चलते संपूर्ण दलित समुदाय के साथ उत्पीड़न तथा महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं हो रही है। संविधान में दलित समुदाय को प्रदत्त अधिकारों को देने के बजाए उन्हंे काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वंचित दलित समुदाय के पदोन्नतियों में आरक्षण का अधिकार समाप्त करना घोर अन्याय है। 117वें संविधान बिल को राज्य सभा व लोक सभा में पारित न कराने वाली कांग्रेस भी इसकी दोषी है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित समाज की भावनाओं का सम्मान कर उन्हें सम्मान दें और हरियाणा, बिहार, उत्तराखण्ड में भी समुदाय के अधिकारांे व कार्मिकों को पदोन्नत रिवट लगभग लाखों दलित अधिकारी कार्मिक को रिवट किया गया है, जो दलित समाज के उत्पीडन का परिचायक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से बढ़ती घटनाओं पर रोक लगायी जाये। कोविड में जान गंवाने वाले लोगों को 50 लाख का मुआवजा व उनके परिवार के एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, शिक्षा के निजीकरण पर विराम लगाया जाये और यतिन्द्रनाथ द्वारा दिये गये ब्यान पूरी तरह देशद्रोही है, उनके खिलाफ मुकदमा कर जेल भेजा जाये। जिलाध्यक्ष साधूराम अम्बेडकर ने कहा कि दलित समाज के आरक्षण के अधिकार को पूर्णतया बहाल किया जाये और भविष्य में भी दलित समुदाय को संविधान में प्रदत्त अधिकारों का पूर्णतया पालन कराया जाये। इस दौरान जिला महामंत्री रविन्द्र सिंह गौतम, रोबिन कुमार, सुमित, अंकित कुमार, अमित कुमार, राजन कुमार, एसडी गौतम, राजन गौतम, सचिन बेहट, इसम सिंह, सुमेर चंद, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here