परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय खुले

0
155

 

Council and upper primary schools open

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband): कोरोना की दूसरी लहर के कारण माह मार्च के अंतिम सप्ताह से बंद चल रहे परिषदीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय खुल गए । विद्यालय में शिक्षक आए। छात्र छत्राओं को पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई। स्कूल खोलने के साथ ही बच्चों के नामांकन, कायाकल्प के कामकाज आदि पर विशेष जोर दिया गया।सभी स्कूलों में स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाएं सुधारने के लिए स्टाफ दिन भर लगा रहा। इनमें हैंड वॉश, नेल कटर, सैनिटाइजर व साबुन आदि की व्यवस्था की गई। पहले दिन जहाँ स्कूलों में  साफ़ सफाई की गयी वही शुक्रवार को भी साफ़ सफाई का काम जारी रहा । इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय साखनं कलां  के समस्त स्टाफ ने विद्यालय परिसर, कार्यालयों की साफ सफाई कराई। इसके बाद बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए कार्य योजना तैयार की गई।  विद्यालय में  बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए शिक्षकों द्वारा बैठक की गई। इसके अलावा छात्रों के खातों में मिड-डे मील की धनराशि भेजने के लिए अध्यापक तैयारी करते नजर आए। अध्यापक सय्यद वजाहत शाह  ने बताया कि शिक्षण स्टाफ ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के बैंक के लिए हस्ताक्षर का कार्य करने के साथ बच्चों की ड्रेस, मिड डे मील के एकाउंट आदि कार्य निपटाए। स्टाफ ने बच्चो के अभिभावकों से सम्पर्क किया तथा बच्चो को वितरण होने वाला खाद्यान की तैयारी एव उनके नामो की सूची बनाने का कार्य किया है। बताया की अब सभी प्रकार की धन राशि सीधे अभिभावकों के खाते में दी जायेगी। जिसका सत्यापन कार्य भी शुरू कर दिया गया है l साथ ही मिड-डे मील की धनराशि बच्चों के खातों में सीधे ट्रांसफार्मर कराने के लिए बैंक दुवारा  कन्वर्जन कॉस्ट छात्र-छात्राओं के खातों में ट्रांसफर,ड्रेस व अन्य पंजिकाओं का कार्ये पूर्ण करने की पहल की गई साथ ही विद्यालय स्टाफ दुवारा स्कूल खुलने पर मध्याह्न भोजन के अंतर्गत गेहूं-चावल वितरण आदि कार्य किये गए और स्कूल के रिकॉर्ड को मेन्टेन किया गया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here