अवधनामा संवाददाता
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक्सईएन विद्युत कार्यालय पर चल रहा है धरना
देवबंद (Deoband)। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) द्वारा किसानों की विभिन्न विद्युत समस्या के समाधान की मांग को लेकर एक्सईएन विद्युत कार्यालय किया जा रहा धरना प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने आर या पार की लड़ाई लडऩे का ऐलान किया।
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) द्वारा किसानों के विद्युत बिलों में अनियमितताओं को दूर कराने, जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले नौ दिन से सांपला रोड स्थित एक्सईएन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को धरने में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह राणा और अशोक त्यागी ने कहा कि विद्युत विभाग किसानों की समस्याओं को हल कराने के प्रति उदासीन बना हुआ है। किसान पिछले नौ दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिला प्रवक्ता दीपक त्यागी और महामंत्री हाजी अब्बास ने कहा कि अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। किसानों की समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान शाहनवाज शानु, फरमान गौड, मगन सिंह, आर्यन कौर, नौशाद प्रधान, कलीम गौड, अथर नकवी आदि मौजूद रहे।