नगर पंचायत शुद्ध जलापूर्ति करने में नाकाम, नगरवासी दूषित जल को पीने के लिए मजबूर

0
77

Nagar Panchayat fails to supply pure water, city dwellers forced to drink contaminated water

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी बरबर-खीरी।(Mohammadi Barbar-Khiri) नगर पंचायत बरबर बराबर ही किन्ही न किन्ही विवादो में घिरा रहता है। नगर पंचायत की उदासीनता के चलते नगर के जल निगम द्वारा दूषित पानी की सप्लाई नगर में की जा रही है जिसे पीने के लिए आमजन मजबूर हैं। जल निगम द्वारा की जा रही पानी की सप्लाई मंे नगर की जनता द्वारा पक्षियो के पर तक देखे गए हैं। कौमी एकता कमेटी के अघ्यक्ष मुंशी अब्दुल जलील ने बताया कि जब उन्होने इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में करनी चाही तो सभी जिम्मेदारो के मोबाइल फोनो के स्वीच बन्द पाए गये। इस भीषण महामारी के समय में भी नगर पंचायत शुद्ध जलापूर्ति करने में नाकाम है और नगर वासी इस दूषित जल को पीने के लिए मजबूर है। इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी सपना भारद्वाज ने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज हो गया है जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द ही लीकेज सही हो जायेगा तब नगर वासियो को शुद्ध जल की आपूर्ति की जाने लगेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here