अवधनामा संवाददाता
लखनऊ (Lucknow) अंजुमन वजीफा ए सादात व मोमेनीन की शोअबा ए मुशावरत की बैठक लखनऊ हुसैनाबाद स्थित पिक्चर गैलरी में हुई। बैठक का आग़ाज तिलावते कलाम ए पाक से हुआ।
इस बैठक का मकसद शिया समुदाय के उन बच्चों की शिक्षा के ऊपर विचार विमर्श करना था जो बहुत गरीब घराने से ताल्लुक रखते हैं और जिनके पास ऑनलाइन क्लासेस करने के लिए फोन तक उपलब्ध नहीं है या वह बच्चे जो स्कूल में नहीं पढ़ पा रहे हैं।
बैठक में कोविड-19 की वजह से पैदा हुए हालात पर चर्चा की गई खासतौर से उन कारणों को जानने की कोशिश की गई जिसके कारण बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया की एक अंजुमन एक सेंटर की जिम्मेदारी लेगी इस संबंध में अगले शनिवार को फिर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शोअबा ए मुशावरत के सेक्रेटरी जनाब ज़मानत अली साहब, जनाब ऐनुल रजा साहब, जनाब असगर मेहदी साहब, जनाब मौलाना नज़र रिजवी साहब, जनाब मौलाना हैदर अब्बास साहब व लखनऊ की अंजुमनों के सद्र और साहिबे बयाज़ मौजूद थे।
Also read