पर्यावरण संरक्षक को प्रत्येक व्यक्ति पौधे करे रोपित: अर्जुन

0
73

Everyone should plant saplings to protect the environment: Arjun

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में चलाये जा रहे अभियान के तहत पावर हाउस जिम द्वारा पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने व शुद्ध वातावरण के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए और सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का आह्वान किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में चलाये जा रहे अभियान के तहत पावर हाउस जिम द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में आॅक्सीजन की कमी को दूर किए जाने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित, जिम संस्थापक धर्मेन्द्र सैनी ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी के संकट से जूझ रहा है और आॅक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों का जीवन भी समाप्त हो गया है, जो हमारे के लिए सबसे बड़ी सीख है, क्योंकि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है और आज हम वृक्षों का ही अत्याधिक दोहन कर रहे है इसी कारण हमारे जीवन पर यह संकट आन पड़ा है, ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करें, जिससे कि हमें आॅक्सीजन की कमी जैसा सामना न करना पड़े और हमारा जीवन निरोगी रह सकें। साथ ही पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे। सभी लोगों ने अपने जीवन मे अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर गौरव, कन्नू, सन्नी, सूर्यकांत शर्मा, मोनी सैनी, अक्षय सैनी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here