- – नगरपालिका परिषद मौन कब्जे की नीयत बरकरार
- – जिम्मेदार अधिकारियों का बयान चौंकाने वाला
आदिल तन्हा (अवधनामा संवाददाता)
बाराबंकी। शहर के पीरबटावन मोहल्ला स्थित गरीबों का अस्पताल और इसकी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश भीतर ही भीतर जारी है। इस मामले पर नगरपालिका परिषद मौन है वहीं जिम्मेेदार अधिकारियो का रुख भी गंभीर नहीं दिखता। टालमटोल भरे रवैये को देखकर नहीं लगता कि गरीबों के अस्पताल का वजूद बचा पाना संभव हो सकेगा।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र का पुराना वास्तविक नक्शा उठाकर देख लिया जाये तो उसकी संपत्तियों के गायब होते वजूद का पता अपने आप चल जायेगा। बीते दो दशक में बड़ी ही तेजी से परिषद की संपत्तियों खासकर भवन व जमीनों का क्षरण हुआ है। अधिकांश संपत्ति भू माफियाओ के हिस्से जा चुकी हैं। परिषद लेडी सीएमएस बंगला की जमीन से हाथ धो चुकी है। इसके बाद एक नहीं बल्कि दर्जनो मामले इसकी संपत्तियों पर अवैध कब्जे के हैं। परिषद की तमाम जमीनों पर अवैध कब्जे स्थायी हो चुके हैं। विरोध या कार्रवाई की नौबत सिर्फ इसलिए नहीं आई क्योकि जब मिलीभगत हो तब विरोध कैसा। पीरबटावन मोहल्ला में ईदगाह से सट्टीबाजार जाने वाले मार्ग के मध्य स्थित गरीबों का अस्पताल भी अब माफियाओ के निशाने पर है। दशक पूर्व यहां बैठकर सरकारी डाक्टर गरीब मरीजों का इलाज करते थे। बंद होने के बाद पुनः इसे चालू किया गया पर इस बार यह सेवा कुछ माह ही चल सकी। फिलहाल इस भवन को नगर परिषद ने जर्जर व निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया है। इस भवन का कोई और उपयोग होगा यह तो नहीं पता। लेकिन सूत्रों की मानें तो भू माफियाओ की नजरें इस संपत्ति पर गड गई हैं। संभवतः इसीलिये इस भवन का कोई उपयोग तय नहीं किया जा रहा है
हालांकि माफियाओं की मंशा के उलट जिम्मेदारों का रवैया भी कम चौंकाने वाला नहीं। ऐसा लगता है कि इस संपत्ति को बचाने की इच्छा अब किसी में नही रह गई है या फिर माफियाओं की कारगुजारी में यह साजिश भी शामिल हो।
खैर इस बारे में उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय पांडेय से बात की गई तो उन्होंने उलटे इस प्रतिनिधि को ही जिम्मदारी सौंप दी और कहा कि कब्जे की संभावना पर क्या कहा जाये। आप मुझे व्हाट्सएप पर सारी डिटेल भेज दीजिए मैं देखता हूँ।
वहीं अस्पताल को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा बीकेएस चौहान ने कहा कि वह फिलहाल कोरोना व वैक्सीनेशन में व्यस्त हैं। उन्हें इस अस्पताल के बारे में कोई जानकारी नहीं। मालूम करके ही बताऊंगा।
Also read