क़स्बा मित्तई में खेले जा रहे ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तिरंगा मेडिकल्स ने जीता

0
136

Tiranga Medicals won the final match of the rural cricket tournament being played in Kasba Mittai.

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। क़स्बा मित्तई में खेले जा रहे ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में औन रिज़वी की बढ़िया कप्तानी में ,तिरंगा मेडिकल्स ने मित्तई टाइगर को रोमांचक मैच सुपर ओवर में हरा कर फाइनल जीत लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तिरंगा मेडिकल्स ने अंकुर की ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की मदद से 108 रन बनाए, फिर उबैद की बढ़िया गेंदबाजी की बदौलत मित्तई टाइगर को 108 रनों पर रोक दिया । सुपर ओवर में औन की अच्छी कप्तानी की वजह से तिरंगा मेडिकल्स ने मैच जीत लिया । उबैद को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया । क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मित्ताई टाइगर की हार के पीछे टीम का सही चयन न होना बताया जा रहा है, अपने समय के धाकड़ और मैच जिताऊ बल्लेबाजों , हसन, फ़िरोज़, सरकार, और तंज़ीम को टीम में न लेकर बाहरी बल्लेबाजों पर निर्भर होना, और अपने स्टार और तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अमान अब्बास को फाइनल में बाहर करना , और बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज़ ज़मां को देर से बल्लेबाज़ी क्रम में भेजना हार की वजह बताया जा रहा है, अपने स्थानीय खिलाड़ियों, अमान , सरकार , हसन , फ़िरोज़ चाँद, आदि को फाइनल मैच में न देखकर दर्शकों में बहुत ज़्यादा मायूसी भी दिखी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here