अवधनामा संवाददाता
कोरोना कफ्र्यू समाप्त होने के बाद खुली सभी ट्रेड की दुकानें, दुकानदार खुश
देवबंद (Deoband): कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लगाए गए कोरोना कफ्र्यू की समाप्ति के उपरांत सुबह जब बाजार खुले तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। हालांकि दोपहर होते बाजार सामान्य हो गया और बाजारों में भीड़ नहीं दिखी।
कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो जाने के चलते प्रशासन ने जनपद को कोरोना कफ्र्यू से मुक्त कर दिया है। मंगलवार को सभी ट्रेड के बाजार खुले और व्यापारी खुश नजर आए। उधर, दुकानें खुलते ही सुबह के समय बाजारों में खासी भीड़ जमा दिखाई दी। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते नहीं दिखे। इतना ही नहीं काफी संख्या में ऐसे लोग भी दिखाई दिए जिनके मुंह पर मास्क नहीं था। पैदल चलने वालों के साथ ही ई-रिक्शा समेत अन्य दुपहिया वाहनों की बाजारों में भरमार रही। जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने जाम खुलवाते हुए बाजार में बढ़ी भीड़ को कंट्रोल किया। एसडीएम राकेश कुमार भी बाजारों में घूमकर स्थिति का जायजा लेते रहे। एसडीएम ने कहा कि लोगों को अभी सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। सिर्फ एक्टिव केसों की संख्या में ही कमी आई। सीओ रजनीश उपाध्याय ने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन और मास्क आदि न पहनने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे।