झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी पर हो कार्रवाई

0
44

Action should be taken against the police officer who filed a false case

अवधनामा संवाददाता

ब्राह्मïण समाज की बैठक में रामपुर मनिहारान प्रकरण पर जताया रोष

देवबंद (Deoband) : रामपुर मनिहारान में ब्राह्मण समाज के दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले में सोमवार को जखवाला गांव में सर्वसमाज की बैठक हुई। इसमें एक पुलिस अधिकारी द्वारा युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
सर्व समाज महासंघ के प्रदेश महासचिव आशीष शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रामपुर मनिहारान में मयंक शर्मा एवं दूसरे समुदाय का खेत की डोल को लेकर विवाद था। आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी ने विपक्षियों से सुविधा शुल्क लेकर मयंक शर्मा एवं विवेक शर्मा के विरुद्ध धारा 420 में झूठा मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारी की उक्त कार्य प्रणाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधान अजय राणा और नवनिर्वाचित बीडीसी पुरुषोत्तम शर्मा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। बैठक में मुकदमे वापस न लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। अध्यक्षता नरेंद्र राणा व संचालन राहुल शर्मा ने किया। संजीव राणा, विकास राणा, रिंकू राणा, सुधांशु शर्मा, नीरज शर्मा,  तुषार शर्मा, भानु पंडित, राहुल शर्मा, आंसू पांचाल आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here