जीवनरेखा कही जानेवाली सदानीरा नदियां आज मर रहीं हैं- प्रवीन यादव

0
97

The eternal rivers, which are called lifelines, are dying today - Praveen Yadav

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) -समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान जिला महासचिव प्रवीन यादव बताया कि  यह विडंबना है कि जिन नदियों ने लाखों सालों से हमें गले लगा रखा है, जो जीवनदायिनी हैं, वे जीवनरेखा कही जानेवाली सदानीरा नदियां आज मर रहीं हैं। एनजीटी के लाख प्रयासों के बावजूद देश की नदियां औद्योगिक कचरा कहें या फिर औद्योगिक रसायन युक्त अवशेष से मुक्त नहीं हो पायी हैं महानगरों, शहरों, कस्बों का कचरा जिसमें प्लास्टिक, काँच, मृत जानवरों के अवशेष शामिल है, के कारण अधिकांश छोटी नदियों की जल धारा अवरुद्ध है। यह दृश्य भले ही आम है पर वह समाज की आंखों में असहायता के भाव के साथ खटकता है।भारत में नदियों की हालत नाजुक है। विकास की अंधी दौड़ में औद्योगिकीकरण एवं शहरीकरण के बीच देश की नदियों में प्रदूषण का स्तर खतरे की सीमा रेखा को पार कर गया है और हम बस देखते रहे हैं मोदी सरकार आने के बाद साल 2014 में नमामि गंगे मिशन की शुरुआत हुई. उसके बाद उमा भारती ने तवी नदी के उद्धार का बीड़ा उठाने का वायदा किया. लेकिन, दुख है कि न गंगा साफ हुई, न यमुना साफ हुई और न तवी। नदियों की सफाई के नाम पर सिर्फ बजट का बंदरबांट हुआ है। ऐसे में देश की अन्य नदियों की शुद्धि की आशा कैसे की जा सकती है  झूठ और नफरत के पौधे लगाने वाले भाजपाई पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करते हैं और उन्होंने नदियों के संरक्षण को भी मजाक बना दिया है पर्यावरण संरक्षण के बारे में भाजपा जहां झूठे दावे करती आई है और फाइलो में नदियां साफ करती रही है वहीं समाजवादी सरकार में पर्यावरण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए थे। समाजवादी पार्टी के समय बुंदेलखंड में जल संरक्षक तालाब एवं हरित पार्को का विकास किया गया। कार्बन उत्सर्जन तथा प्रदूषण से बचाव के लिए समाजवादी सरकार में साइकिल सवारी को विशेष प्रोत्साहन देने हेतु साइकिल ट्रैक बनवाए गए। सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए करोड़ों रुपए से लखनऊ एवं उन्नाव-शुक्लागंज में बने साइकिल ट्रैक को भाजपा ने राजनीतिक द्वेष से बर्बाद कर दिया। समाजवादी सरकार के समय ही एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती रिवर फ्रंट, लोहिया पार्क बने जहां सुबह-शाम लोग खुली हवा में सांस लेते हैं और स्वास्थ्य लाभ करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए संकल्पित कदमों से प्रदेश का नाम देश-विदेश में ऊंचा हुआ। आज भाजपा राज में देश सांस लेने में भी संकट महसूस कर रहा है साथ ही कहा की संग्राम सिंह सुधीर यादव अनुराग सोशलिस्ट मनजीत सिंह राजीव यादव राजवीर शर्मा आफताब अली जैसे तमाम युवा साथी मिलकर समय-समय पर नदियों में सफाई अभियान चलाते रहेंगे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here