अवधनामा संवाददाता
बीएसए ने वित्त एवं लेखाधिकारी को दिये निर्देश
ललितपुर (Lalitpur)। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से मिला। जिसमें 69000 भर्ती के अंतर्गतब्लॉक जखौरा, महरौनी और तालबेहट के नवनियुक्त अध्यापकों को वेतन आहरित न हो पाने का मुद्दा रखा गया। ज्ञापन में कहा गया कि अध्यापकों का ऑनलाइन/ऑफलाइन सत्यापन पूर्ण होने तथा शपथ पत्र प्रस्तुत किये जाने के बाद 23 मई 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वेतन निर्गत करने हेतु पत्र जारी करने के बाद उसी सूची के तीन ब्लॉक के अध्यापकों का वेतन आहरित कर दिया गया, जबकि तीन ब्लॉक जखौरा, महरौनी तथा तालबेहट को वेतन से वंचित रहना पड़ा। इस महामारी के समय में 7-8 माह से वेतन न मिल पाने से उन अध्यापकों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से चरमरा गयी है,जबकि इस महामारी से स्वयं उन अध्यापकों व उनके परिवारों को दो-चार होना पड़ा है।अध्यापकों को वेतन न मिल पाना लेखा कार्यालय की लचर कार्यप्रणाली का द्योतक है। लेखाधिकारी से कहा गया कि छूटे हुए अध्यापकों का पूरक बिल बनाकर 5 दिन के अन्दर वेतन भुगतान की कार्यवाही की जाये, अन्यथा की स्थिति में संगठन उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के लिए बाध्य होगा। वित्त एवं लेखाधिकारी ने प्रकरण पर गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला तथा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया, जिस पर बीएसए ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए तत्काल वित्त एवम लेखाधिकारी से वार्ता कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा। ज्ञापन देते समय कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला मंत्री अरुण गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, देवेन्द्र जैन, मीडिया प्रभारी संतोष रजक, हेमन्त तिवारी, मनोज कुमार झा उपस्थित रहे।