अवधानाम संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी(Belhara Barabanki)। देश में कोरोना संकट और खतरनाक हो रहे वायु प्रदूषण के बीच देश और प्रदेश में साइकिल को प्रोत्साहन की जरूरत है, कोरोना महामारी के संकट काल में जिंदगी एक दम ठप पड़ गई है, जैसे ही लॉकडॉन की समाप्ति की घोषणा हुई तो सड़को पर साईकिल का दिखना एक शुभ संकेत भी है और ये बदलाव ऐसी दशा की तरफ इशारा कर रहा है की अब पश्चिमी देशों की तरह अपने देश भारत मे साइकिल को प्रोत्साहन की अत्यंत आवश्यकता है, कुछ लोगो ने साइकिल को कम दूरी के लिए पसंद भी किया और इससे सार्वजनिक तौर पर सफर करने से बढ़ते संक्रमण से भी बचा जा सकता है और खर्च भी कम लगता है। उक्त बातें सपा कार्यकर्ता मंसूर खान ने कही। श्री खान ने कहा कि महंगाई के इस दौर में बचत का साधन भी है और साइकिल के प्रति लोगो की बढ़ती लोकप्रियता भी एक शुभ संकेत भी है, जिससे प्रदूषण की संभावना भी खतम हो रही है और खतरनाक हो रहे वायु प्रदूषण से भी बचा जा सकता है और ये सभी देश वासियों के लिए चिंता का विषय भी है इस को हम सभी को गंभीरता से सोचना होगा के भविष्य में इस खतरनाक वायु प्रदूषण से हम सभी को निपटना भी है, इससे ये बात साबित होती है के कोरोना संकट और खतरनाक होते वायु प्रदूषण के बीच देश में साइकिल को और अधिक प्रोत्साहन की अत्यंत आवश्यकता है।
Also read