उड़ान मदर्स ने किया 151 औषधीय पौधों का रोपड़
लखनऊ (Lucknow) 4 जून 2021। मनुष्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमारे चारों ओर अच्छा पर्यावरण होना आवश्यक है और यह तभी संभव है, जब हमारी पूरी मानव जाति पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटान को रोकने और भौतिक सुख-सुविधा में थोड़ी सी कटौती करेगी, पेड़ पौधे जब इर्द-गिर्द होंगे तभी पर्यावरण स्वस्थ रहेगा और हम बेहतर तरीके से खुली हवा में सांस लेकर अच्छा जीवन जी सकेंगे। यह बात आज विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर उड़ान मदर्स तत्वावधान में इन्दिरा नगर और फरीदी नगर के पार्कों में आयोजित पौधरोपण समारोह में उड़ान मदर्स की संस्थापिका सरिता सिंह ने कही।
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आज उड़ान मदर्स की संस्थापिका सरिता सिंह और सदस्यों सरिता कनौजिया, दीप्ति जोशी, सीमा राय, बीनू यादव, संगीता शाक्य, आभा सिंह, सुनीता भट्टाचार्य, सुमन गुप्ता, गीत सिंह, गिरीश कुमारी, आभा श्रीवास्तव, श्रद्धा शुक्ला, स्नेहा और अनीता ने इन्दिरा नगर के विरासत पार्क, फरीदी नगर, मयूर विहार, मानस सिटी और मयूर रेजिडेंसी एक्सटेंशन के पार्कों में 151 छायादार और औषधि पौधों पीपल, बरगद, नीम, तुलसी, चांदनी, शरीफा, बेल, जामुन, गुड़हल, बेला, अमलतास और कचनार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
Also read