मलिन बस्तियों का सेनेटाइजेषन न होने के विरोध में भाकियू बेदी का धरना

0
125

Bhatiyu Bedi's sit-in protest against slums not being sanitized

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। नगर की मलिन बस्तियों में सेनेटाइजेशन का कार्य न किये जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन बेदी के कार्यकर्ताआंे ने आज निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और कोरोना महामारी से बचाव को उपेक्षित कालोनियों को शीघ्र ही सेनेटाइज किए जाने की मांग की।

आज भाकियू बेदी के कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर की मलिन बस्तियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सेनेटाइज न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा भेदभाव बरता जा रहा है। नगर की मलिन बस्तियों में साफ-सफाई कार्य नहीं किये जा रहे है और न ही कालोनियांे को सेनेटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि इन कालोनियो की सड़के व नालियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। निगम अधिकारी व क्षेत्रीय पार्षद को बार-बार अवगत कराये जाने के बावजूद भी उनका जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन कर नगर की मलिन बस्तियों में कोरोना महामारी से बचाव को विशेष अभियान चला साफ सफाई के साथ सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाये। यदि शीध्र ही उनकी मांगों को पूर्ण न किया गया, तो कार्यकर्ता निगम कार्यालय में धरना देने को विवश होंगे। इस दौरान राव नौशाद, राव रियाज, राहुल शर्मा, नासिर, तौहिद अली, विकास शर्मा, रजनीश शर्मा, सलीम, करण सिंह, हाजी मसूद, राव मुस्तकीम, शमीम आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here