अवधनामा संवाददाता
ट्रिपल टी फॉर्मूले से कसी जा रही नकेल, तीन दिन से दैनिक मामले दहाई में सिमटे
कुल एक्टिव केस में भी पीक की तुलना में 85 प्रतिशत तक गिरावट
गोरखपुर (Gorakhpur)। योगी सरकार के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फार्मूले से कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक काबू में आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि न केवल दैनिक नए संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है बल्कि कुल एक्टिव केस भी आई गिरावट राहत देने वाली है। गोरखपुर में सैकड़ा होते हुए हजार पार तक पहुंचा कोरोना का दैनिक संक्रमण अब तीन दिन से दहाई में सिमट गया है। सरकार के जारी अभियान में नागरिक तय प्रोटोकॉल का पालन करते रहे तो जल्द ही संक्रमण का आंकड़ा इकाई और फिर शून्य पर पहुंच सकता है।
कोरोना की दूसरी लहर में गोरखपुर में 25 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 1440 नए मामले आए थे। यह आंकड़ा डराने वाला था क्योंकि पहली लहर के पीक में एक दिन के अधिकतम मामलों का आंकड़ा 420 था। कुल एक्टिव केस के हिसाब से सेकेंड वेव में कोविड का पीक देखें तो गोरखपुर में 30 अप्रैल को सर्वाधिक 10308 एक्टिव केस थे। 25 अप्रैल के बाद भी 28, 29, 30 अप्रैल, 3, 4 व 7 मई को एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या हजार पार रही। मई माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य मे और तेजी लाई गई तो समय रहते संक्रमितों की पहचान होते रहने से संक्रमण का फैलाव रोकने में काफी सफलता मिली है। गोरखपुर की बात करें तो मई दूसरे सप्ताह से यह संख्या लगातार कम हुई है। हजार के आंकड़े से अब दैनिक संक्रमित मामले दहाई पर आ गए हैं। 28 मई को 81, 29 मई को 53 व 30 मई को 62 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल एक्टिव मामलों में भी रोज गिरावट दर्ज की जा रही है। 30 मई तक कुल एक्टिव केस की संख्या सिमटकर 1586 रह गई है जो पीक की तुलना में 85 फीसद कम है।
गोरखपुर में कोविड संक्रमण के सेकेंड वेव की स्थिति
– 25 अप्रैल को दैनिक संक्रमण का पीक – एक दिन में 1440 संक्रमित मिले थे।
– 30 अप्रैल को कुल एक्टिव मामले का पीक – कुल संक्रमितों की संख्या 10308 पर पहुंची।
-अब दहाई में ग्राफ: 28 मई को 81, 29 मई को 53 व 30 मई को 62 कोरोना संक्रमित मिले।
– 30 मई को कुल एक्टिव केस 1586, पीक से 85 फीसद कम।
Also read