अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। (Barabanki) विगत वर्ष से सर्वत्र कोरोना महामारी का प्रकोप छाया है। जो अब ग्रामीण अंचलो में बढ रहा है। गांवो में चिकित्सा संसाधनो और पर्याप्त जागरूकता के अभाव मे महामारी विकराल रूप धारण कर रही है। प्रदेश सरकार आंकडे घटकर महामारी की भयावहता को दबाने की कोशिश कर रही है।
यह बात छत्तीसगढ राज्य के कांग्रेस प्रभारी पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया ने आज ओबरी स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। इस मौके पर साथ में कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन प्रभारी प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी प्रवक्ता सरजू शर्मा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा भी मौजूद रहे। श्री पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो सत्ता के लिये नही सेवा के लिये राजनीति करती है। बाराबंकी जनपद सहित समस्त उत्तर प्रदेश मे प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर सेवा सत्याग्रह चलाकर कोरोना होम आइसोलेट मरीजो को डाक्टरो की सलाह पर कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट उपलब्ध कराकर उनके इलाज की व्यवस्था करेगी इस सत्याग्रह के तहत जनपद में 10 हजार कोरोना उपचार किट तथा महामारी से बचाव सावधानी के पर्चे तथा सेनीटाइजर ग्रामीण अंचलो में पहुंचाकर महामारी से पीडित गरीब मजलूम आवाम को उपलब्ध कराकर महामारी से बचने की जानकारी देगी। पूर्व सांसद श्री पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई 2021 को समस्त ब्लाको में कारोना महामारी से पीडितो की मदद के लिये हेल्पलाइन न0 घोषित किये गये थे और अब देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सेवा सत्याग्रह अभियान चलाकर महामारी से पीडित मरीजो को कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट उलपब्ध कराकर जन सामान्य की सेवा करने तथा आवाम को इस महामारी से बचाव तथा जागरूकता पैदा करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
Also read