अवधनामा संवाददाता
जिले में ऑक्सीजन व दवाओं एवं वैक्सीन की भरपूर उपलब्धता : जिलाधिकारी
ललितपुर। (Lalitpur) क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में ब्लाक तालबेहट के ग्राम रजावन में जनचौपाल एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम के विकास कार्यों के बारे में सांसद जी को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से देश और दुनिया पिछले डेढ़ साल से आकांत है। इस महामारी से लडऩे के लिए हमने जनपद स्तर पर पॉलीटेक्निक तालबेहट में एल-1 व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल में एल-2 अस्पताल संचालित किया है, जहां जनपद के मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार किया जा रहा है। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन व दवाओं की भरपूर उपलब्धता है। इसके साथ ही जनपद में चार ऑक्सीजन प्लांट भी लगाये जा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला अस्पताल में 40 बेड की क्षमता के साथ-साथ जनपद की सभी सी.एच.सी. में पीडियाट्रिक इन्टेन्सिक केयर यूनिट वार्ड तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भी जनपद की मृत्यु दर अत्यन्त कम है। कोरोना के विरुद्ध टीकाकरण ही हमारा सुरक्षा कवच है। जनपद में 01 जून से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को टीका लगवाना आवश्यक है, इससे हमे कोरोना से बचने में सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ छोलाछाप डॉक्टर वैक्सीनेशन के सम्बंध में अफवाह फैला रहै हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि ग्राम रजावन में संचालित योजनाओं/परियोजना की जो सूची अभी प्राप्त हुई है, उन योजनाओं को इसी वर्ष पूर्ण किया जाएगा। इस महामारी में हमें पहले अपनी जान की सुरक्षा करनी है, इसके लिए सभी लोग वैक्सीन लगवायें। तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना अत्यन्त आवश्यक है, इसमें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
बैठक में सांसद ने लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि इस प्रकार की विपत्ति लगभग प्रत्येक 100 वर्ष के अंतराल पर आती है। 100 वर्ष पूर्व विकास के अभाव में मृत्यु दर अधिक थी, परन्तु विकास अधिक होने के कारण मृत्युदर कम हुई है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को यदि कोरोनो होगा भी तो उनमें मृत्यु की संभावना नगण्य रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना के कारण प्रतिरोधक क्षमता कम होने से ब्लैक फंगस की समस्या बढ़ रही है। कुछ लोगों में यह भ्रान्ति है कि वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार होता है, यह बुखार दर्शाता है कि वैक्सीन ने अपना काम किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में वेंटिलेटर टेक्नीशियन एवं डायलिसिस मशीन की आवश्यकता है, जिसे जल्द ही शासन द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ग्राम में राशन कार्ड एवं मनरेगा के कार्य और अधिक तेजी से करवाये जाने की आवश्यकता है। ग्राम में जितने लोगों का राशनकार्ड नहीं बना है, उनकी जांच कर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनवाये जायें। उन्होंने हर घर जल योजना की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही इस गांव के लोग भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सम्पर्क मार्ग की चर्चा करते हुए कहा कि सांसद ग्राम रजावन के सम्पर्क मार्ग की स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र ही उसका निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम में सीसी रोड, सोलर लाइट, स्वास्थ्य केन्द्र व बेटियों के लिए स्कूल की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशों में कोरोना की जो वैक्सीन लगाई जा रही है, वह पैसे लेकर लगाई जा रही है। परन्तु हमारे देश में सरकार द्वारा इसे नि:शुल्क लगाया जा रहा है। अत: हमें यह वैक्सीन अनिवार्य रुप से लगवानी चाहिए। चौपाल के उपरान्त सांसद ने टीकाकरण सत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही अपनी उपस्थिति में लोगों को टीका भी लगवाया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों में आयुष काढ़ा भी वितरित किया। इसके उपरान्त उन्होंने ग्राम के ही गेंहू क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि गेहूं खरीद में किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, कृषकों के लिए पेयजल व छायादार स्थान की व्यवस्था करें। यह भी निर्देश दिये गए कि जिन किसानों का भुगतान लंबित है उनका भुगतान शीघ्र कराया जाए, बार एवं गुरियाना के दोनों केन्द्र जो बंद चल रहे हैं, उन्हें तत्काल खोला जाये, इस पर ए0आर0 कोर्पोरेटिव ने दोनो केन्द्र खोलने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। मौके पर सांसद ने उपस्थित लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए आयुष काढ़ा वितरित किया।