कोरोना को मात देने मे सबका साथ ज़रूरी  – निशात नगरामी 

0
102

Everyone is needed to beat Corona - Nishat Nagarami

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। (Barabanki) प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस नगरामी खुशाल सिद्दीक़ी वेलफ़ेयर सोसाइटी की जानिब से कोरोना लक्षणात्मक ( symptomatic) शहर लखनऊ के विभिन्न इलाको में आठ लोग जो होम आइसोलेशन मे थे उनको डाक्टरो द्वारा बताया गया पूरा इलाज, दवाएं , आक्सीमीटर,स्टीम इन्हेलर,  थर्मामीटर आदि उपलब्ध कराया गया। सोसाइटी की अध्यक्ष निशात नगरामी ने कहा कि ये सभी लोग रोज़ कमाने खाने वाले हैं तो होम आइसोलेशन में उनके लिए जरूरत का सभी सामान घर पर ही मुहैया करवाया गया  क्योकि बाहर निकलने से इनको और संक्रमण दूसरे लोगों में भी फैलने का ख़तरा ज्यादा था।
अब सभी लोग कोरोना को हराकर जिंदगी की तरफ़ आगे बढ़ने को तैयार हैं । निशात नगरामी ने खुशी का इजहार करते हुये कहा कि ऐसे कठिन समय मे जहाँ लोग अपनो को खो चुके हैं तो इस वक्त आठ लोगो का ठीक होना एक सकारात्मक शुरूआत है , कोरोना से जंग मे हमारी टीम की ऐसी छोटी सी कोशिशें आगे भी जारी रहेगी , सबके साथ और सावधानी से ही कोरोना को मात दी जा सकती  है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here