उद्यमियों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

देवबंद।(Deoband)  इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पुलिस पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उद्योग चलाने न देने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस उत्पीडऩ को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है।
शुक्रवार कोचेप्टर चेयरमैन अंकुर गर्ग के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे उद्यमियों ने एसडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना के चलते घोषित हुए कोरोना कफ्र्यू के दौरान स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करते हुए प्रदेश के छोटे-बड़े व मध्यम वर्ग के उद्योग कारखानें चालू रहेंगे। शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए देवबंद के उद्योग भी संचालित है। लेकिन नगर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे कारखानों को लेकर पुलिस उद्यमियों को परेशान कर रही है। जिस कारण वह अपना उद्योग नहीं चला पा रहे है। ज्ञापन में पुलिस उत्पीडऩ को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अंकुर गर्ग, दीपकराज सिंघल, विजय गिरधर, साजिद अली, सुमित धवन, विजेश कंसल, पुनीत बंसल, आदेश चौधरी, पंकज गुप्ता, जर्रार बेग आदि शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here