अवधनामा संवाददाता
प्रमुख बाजार, मंडी समिति, कंटेनमेंट जोन किये जा रहे लगातार सैनेटाइज
सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम द्वारा महानगर में चलाये जा रहे सैनेटाइजेशन अभियान की कड़ी में मंगलवार को शहर के अनेक प्रमुख धर्मस्थलों को सैनेटाइज कराया गया। इसके अलावा मंडी समिति और शहर के प्रमुख बाजारों तथा सभी कंटेनमेंट जोन व वार्डो का सैनेटाइजेशन कराने के अतिरिक्त महानगर के अनेक वार्डो में रोस्टर अनुसार फाॅगिंग अभियान भी चलाया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर निगम द्वारा चलाये जा रहे सैनेटाइजेशन अभियान के तहत मंगलवार को शहर के अनेक प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व चर्च को सैनेटाइज कराया गया। जिन धर्म स्थलों को सैनेटाइज किया गया उनमें जामा मस्जिद, अताउल्लाह खां मस्जिद, ठेकेदार वाली मस्जिद, याहियाशाह मस्जिद, मरकज मस्जिद, चकरौता रोड नवाबगंज स्थित मस्जिद व फातिमा मस्जिद, शाही मस्जिद तथा मिशन कंपाउंड चर्च व चर्च कम्पाउंड स्थित सेंट थामस चर्च को सैनेटाइज कराया गया।
मंदिरों की श्रंखला में श्री हरिमंदिर, नारायण मंदिर, श्रीबागेश्वर मंदिर, श्री भूतेश्वर मंदिर, शिव मंदिर नवीन नगर, पुलिस लाईन मंदिर, विष्णु मंदिर, माधव मंदिर, सुंदर मंदिर नुमायश कैंप, हनुमान मंदिर घंटाघर तथा गुरुद्वारों की श्रंखला में गुरुद्वारा रोड स्थित बड़ा गुरुद्वारा, नुमायश कैंप गुरुद्वारा, गौशाला रोड गुरुद्वारा, भाटडो वाला गुरुद्वारा आदि को सैनेटाइज कराया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि धर्म स्थलों को सैनेटाइज कराने का कार्य लगातार आगे भी चलता रहेगा। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि मंगलवार को रोस्टर के अनुसार वार्ड संख्या 11 मवींकला, वार्ड 10 फतेहपुर जट, वार्ड 61 आजाद काॅलोनी, वार्ड 01 मौज्जमपुरा, वार्ड 39 नाजिर पुरा, वार्ड 51 रानी बाजार, वार्ड 15 रेलवे क्वाटर्स, वार्ड 19 गोपाल नगर, वार्ड 23 किशनपुरा, वार्ड 26 मानकमऊ, वार्ड 20 जनकपुरी, वार्ड 41 शारदानगर दक्षिणी, वार्ड 28 खानआलमपुरा तकिया व वार्ड 29 बेरीबाग को सैनेटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वार्ड 42 नुमायश कैंप, वार्ड 43 सराय हिसामुद्दीन, वार्ड 44 कुतुबशेर, वार्ड 45 छिपियान, वार्ड 46 मोहित नगर, वार्ड 47 खालापार, वार्ड 48 आवास विकास, वार्ड 33 हसनपुर कदीम व वार्ड 49 मुबारिक शाह में फाॅगिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त के निर्देशन में महानगर में सफाई व चूना और मेलाथियान का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है।