कोविड अस्पताल व स्ट्रांग रूम का डीएम ने किया निरीक्षण

0
146

DM inspected Kovid Hospital and Strong Room

 

अवधनामा संवाददाता

मरीजों से पूछा हालचालमत पेटिकाओं की जांची सुरक्षा व्यवस्था

ललितपुर। (Lalitpur)  जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने राजकीय पॉलीटेक्निक तालबेहट स्थित एल-1 हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तालबेहट स्थित एल-2 हॉस्पिटल एवं स्ट्रॉग रूम, विकास खण्ड, तालबेहट का आकस्मिक निरीक्षण किया। एल-1 हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान इस हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से पूछताछ कर उनके उपचार, दवा एवं ऑक्सीजन आपूर्ति, खान पान गुणवत्ता, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति एवं साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य सम्पादित किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तालबेहट स्थित एल-2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान इस हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से पूछताछ कर उनके उपचार, दवा एवं ऑक्सीजन आपूर्ति, खान पान गुणवत्ता, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति एवं साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य सम्पादित किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अंत मे जिलाधिकारी द्वारा श्रीमर्दन सिंह इण्टर कॉलेज, तालबेहट में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत विकास खण्ड तालबेहट में बनाये गये स्ट्रॉग रूम में अनुरक्षित मत पेटिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था ठीक पायी गयी। सी.सी.टी.वी. कैमरों से भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। साथ ही 02 अप्रैल 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में बनाये गये मतगणना स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं निर्देशित किया गया कि मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिचित किया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here