अवधनामा संवाददाता
शासन ने एंटीजन टेस्ट के लिए 250 मात्र व ट्रू- नॉट के परीक्षण के लिये 1250 किया निर्धारित
ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में जनपद के कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में आरआरटी टीम अनिवार्य रूप से विजिट करें, यदि ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तो उपलब्ध कराएं, साथ ही कितने परिवारों से सम्पर्क किया है उसकी सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रतिदिन ब्लॉकवार टीकाकरण की संख्या व अवशेष संख्या का डेटा उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा अनुभाग-5 के कार्यालय ज्ञाप 13 अप्रैल 2021 द्वारा निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की आर.टी.पी.सी.आर. जांच हेतु ली जाने वाली फीस की अधिकतम धनराशि निर्धारित की गयी है। वर्तमान में निजी प्रयोगशालाओं द्वारा आर.टी.पी.सी.आर. जांच के अतिरिक्त एंटीजन, ट्रू-नॉट व सीबीनॉट के परीक्षण भी किए जा रहे हैं, इनके मूल्यों का वर्तमान परिस्थिति में मूल्य निर्धारण किया जाना आवश्यक है। महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के पत्र 21 अप्रैल 2021 द्वारा किए गए प्रस्ताव के क्रम में निजी प्रयोगशालाओं द्वारा एंटीजन टेस्ट के लिए 250 मात्र व ट्रू-नॉट के परीक्षण के लिये 1250 (घर से सैंपल कलेक्शन हेतु 200 मात्र अतिरिक्त) निर्धारण किया गया है। पत्र में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि एण्टीजेन जांच धनात्मक आने पर उसको कोविड-19 धनात्मक माना जाए एवं एण्टीजेन जांच की रिपोर्ट तत्काल व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाए और उसका आर.टी.पी.सी.आर. जांच किसी भी दशा में ना कराया जाए। यह आदेश एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 (यथा संशोधित) एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत जारी किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 (यथा संशोधित एवं उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी अधिनियम 2020 की संगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जाए, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में एकीकृत कन्ट्रोल कमाण्ड सेटर पूर्व से संचालित है। एकीकृत कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर पर 05176-274371, 05176-272200, 05176-272335, 05176 272613 तथा मो.नं. 9454416374 24 घण्टे क्रियाशील हैं। बैठक में बताया गया कि कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के दृष्टिगत 1 मई से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाना है, जिसके लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण एवं टीकाकरण के लिए समय लेना अनिवार्य होगा। कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर 28 अप्रैल से पंजीकरण कराया जा सकता है। इसके अलावा 45 से ज्यादा उम्र वाले लोग टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। साथ ही जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाना है, उनका निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं।
इस दौरान अवगत कराया गया कि ललितपुर से 10 वेंटिलेटर झांसी मेडिकल कॉलेज को प्रदान किये गए हैं, ये वेंटिलेटर ललितपुर के मरीजों के लिए आरक्षित होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अपर जिलाधिकारी वि/रा एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक 6 में से 3-3 ब्लॉक्स में आरआरटी टीम की प्रगति, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग फेसेलिटी, एलोकेशन, वैक्सीन, एंटीजन व आरटीपीसीआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड/नॉन कोविड अस्पतालों चिकित्सकों के अवकाश एवं उनके रोस्टर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सेनेटाइजेशन एवं कंटेन्मेंट जोन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन सफाई, सैनेटाइजेशन व फॉगिंग अभियान चलाया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसके साथ ही अभियान से सम्बंधित फोटो भी उपलब्ध कराएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वि./रा.अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अमित चतुर्वेदी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, डा.मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।