Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeविद्युत चेकिंग अभियान में मिली ऐसी विधुत चोरी

विद्युत चेकिंग अभियान में मिली ऐसी विधुत चोरी

JOIN US-9918956492—————————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े————————————- 
लखनऊ।मलिहाबाद के रहिमाबाद विधुत खंड के अधिनस्थ 33 /11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद गांव रुसैना मे अवर अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान अवैध बिजली चोरी करते पाये गये श्री वीरेंद्र यादव पुत्र धनीराम यादव (ग्राम प्रधान) गोझिहार द्वारा 7.5 एच0पी0 का ट्यूबवेल डायरेक्ट एल0टी0 लाइन से जोड़कर विद्युत उपभोग करते पाए गए।
एवं परशुराम पुत्र गंगा प्रसाद निवासी रुसेना द्वारा (मीटर संख्या N009772) 1 किलोवाट संयोजन से मीटर बाईपास कर विद्युत उपभोग करते पाए गए हैं।संदर्भित दोनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध अवर अभियंता द्वारा थाना मलिहाबाद भा0 बी0अधि0 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु तहरीर दी गई । इसके अतिरिक्त अवर अभियंता श्री विनीत कुमार ग्राम कसमण्डी कला में चेकिंग अभियान के दौरान श्रीमती आशा पत्नी श्री मिश्री लाल संयोजन संख्या 4211/109811 द्वारा एवं श्री सुरेश पुत्र श्री नन्हें संयोजन संख्या 4211/ 1065 85 द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाए गए।उक्त दोनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध अवर अभियंता द्वारा थाना माल में भा0वि0अधि0 की धारा 135 के अंतर्गत एवं चार अन्य उपभोक्ता जिनके संयोजन पूर्व में बकाये पर विच्छेदित हुए थे।उनके द्वारा बिना भुगतान किये विद्युत उपभोग करते पाए जाने पर उन उपभोक्ताओं पर भी भा0वि0अधि0 की धारा 138 बी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु तहरीर दी गई।

https://www.youtube.com/watch?v=VRpNjJlLTY0&t=110s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular