अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) चैत्र नवरात्रि पर्व पर विशेष दुर्गा अष्टमी, उपलक्ष्य में माँ वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध पीठ गांधीनगर नईबस्ती ललितपुर में माँ भगवती के दरवार को भव्य रूप से सजाया गया। माँ भगवती की विशेष पूजा अर्चना कर माँ भगवती महागौरी महादेवी की महाआरती की गई। सिद्ध पीठ के संस्थापक/अध्यक्ष महंत विनीत बाबा बाल्मीकि ने सभी भक्तों को चैत्र नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही पूर्ण विधि विधान से हवन-पूजन किया, जिसमें माँ महाकाली, बाबा महाकाल से विनती की गई कि सम्पूर्ण विश्व में फैली महामारी के विकराल संकट को जड़ से समाप्त करे व सम्पूर्ण विश्व को पुन: अमन शान्ति प्रदान करें। साथ ही जनता से अपील की के शासन प्रशासन के दिये गए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें, किसी भी अफवाहों में न आयें, सभी व्यक्ति कोरोना महामारी से बचाब के लिए वैक्सीन जरूर लगवायें। यह सभी के हित में है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि घर पर ही अपने अपने आराध्य शक्तियों की सेवा करे, भीड़ से बचें, निरन्तर मास्क का उपयोग करें, आमजन से निर्धारित दूरी बनायें रखें साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी जनहित में जागरूक करें। साथ ही अपने आस पास में जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहें ये भी दुर्गा नवरात्रि के व्रत के समान ही है, मन्दिर परिसर कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अभी आमजन के प्रवेश हेतु बन्द रखा गया है, जब तक शहर की स्थिति में सुधार नहीं होता जब तक मंदिर के समस्त भक्तगण अपने घर पर ही सेवा पूजा अर्चना करें सावधानी बरतें। महाआरती में सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुये श्रद्धालु मौजूद रहे।