अवधनामा संवाददाता
रूद्रपुर देवरिया। कोरोना के बढ़ रहे मरीज को लेकर सरकार चिंतित है जहां प्रदेशो में लगाए जा रहे लॉकडाउन में प्रवासी लोग भागकर अपने गंतव्य क्यों आ रहे हैं जिसको लेकर जिला अलर्ट है जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला के बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रेनिग के के साथ कोरोना का जाचँ किया जा रहा है इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार रुद्रपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सार्वजनिक स्थानो फोकस सैम्पलिग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभी तक एन टी जेन किट्स से 15962 तथा आर टी पी सीआर से 13401 व 991 लोगों की फोकस सेम्पलिग़ से जांच की गई जिसमें अभी तक 125 करोना पाजिटीव पाये गये ही जहां विभाग द्वारा इन लोगों को ट्रेसिंग कर उनकी भी जांच की जा रही है और सावधानी बरतने को कहा जा रहा है।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाक्टर दिनेश यादव के अनुसार आज इमामबाड़ा कोतवाली परिसर बस स्टैंड पर फोक सैम्पलिग मे 48 फिल्ड मे 20 तथा सा स्वा केन्द्र पर एन टी जेन 48 तथा आर टी पी सी आर से 218 लोगों की सेम्पलिग की गयी जिसमे आज आठ नाथ बाबा दो खोरमा एक ,महदहा एक ,रुद्रपुर कोतवाली एक, देवरिया दो , झुगरी बनकटा एक पाजिटीव निकले अव कुल पाजिटीव की सख्या 125 नगर साहित ग्रामीण की हो गयी है। यादव ने बताया कि टीका उपलब्ध है सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लोग जागरूक होकर टीकाकरण करा ले फोकस सेम्पलिग मे स्वास्थ पर्यवेक्षक विकास गौतम एल टी सुरेंद्र शुक्ला राजेश गुप्ता वीरेन्द्र सान्याल सवरे आलम गौरव सुरेंद्र गौतम आदि लोग थे। एसडीएम संजीव उपाध्याय ने कहा कि अस्पतालों में टीकाकरण हो रहा है लोग जागरूक होकर टीकाकरण करा ले टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
Also read