हर्षोल्लास के साथ मनायी बाबा साहेब डाॅ.अम्बेडकर की 130वीं जयंती

0
39
  • बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते एसोसिएषन के पदाधिकारी
    बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बाबा साहेब की महिमा का किया गुणगान

Baba Saheb Dr. Ambedkar's 130th birth anniversary celebrated with joy

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आल इंण्डिया एससीएसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में 130वीं जयंती समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब के आदर्शो को अंगीकार का संविधान की मूल धारण को स्थापित करते हुए बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही समाज के छोटे-छोटे बच्चो ने बाबा साहेब के जीवन से ओतप्रोत कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
आज एसोसिएशन के मुख्य शाखा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डल मंत्री कमल लहरी व एडीएमई केजेजीवाई राजेश मीणा ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डल मंत्री कमल लहरी, एडीएमई राजेश मीणा, सचिव अजय बिरला ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के उपेक्षित, दलित, दबे कुचले, शोषित समाज को मिले बल का श्रेय बाबा साहेब को जाता है, जिन्होंने आजीवन संघर्ष करते हुए हमें संविधान के माध्यम से मूल अधिकार दिये और आज हम उन्हीं की बदौलत इस स्थान पर अपने आपको स्थापित कर सकते है। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा, एसएसई लोको सुशील चैधरी, सीडीओ एसआरई वीपी सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलना ही अपने आपको मजबूत करना होगा। इस मौके पर भावाधस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीन सौदाई, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सपना बिरला, उपाध्यक्ष सचिन सौदाई ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बाबा साहेब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धी हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य शाखा सचिव सुशील चन्द्रा, ओम कुमार, अवनीश कुमार, अंकित कुमार, एसके, सुरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, अमरपाल, बबलू कुमार, देशराज, सोम चंद, रंजीत सिंह, विनोद कुमार, अमरपाल, चन्द्रभान, तरेमपाल, जगन सिंह, संजीव धीर, अनिल कुमार, धर्म सिंह, रविकांत, संदीप कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, बिट्टू, ब्रिजेश कुमार, बाबूराम, ताराचंद, पंकज कर्णवाल, अरविंद कुमार, अरविंद अलोरा, कपिल कुमार, राजेश कुमार, एसएस राजेश कुमार, पीआर पवन कुमार, शशिकांत, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here