सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यक रूप से मास्क लगायें लोग : प्रभारी डीएम
अजय श्रीवास्तव अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) जनपद में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना आज फिर 147 संक्रमित पाए गए. अब तक 900 से अधिक है जनपद के एक्टिव केश. लोग कोरोना को ले कर अभी भी गम्भीर नहीं हो रहे है. जबकि कोरोना का नया रूप अधिक तेज़ दिखाई दे रहा है. आज भी सडको पर 50 प्रतिशत लोगो को बिना मास्क लगाये तथा बिना आपसी दूरी का ध्यान रखे देखा जा सकता है. जिला प्रशासन या पुलिस अगर इसका विरोध करती है तो लोगो को दिक्कत होती है.जनपद के हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे है. जनता को अपना कर्तव्य निभना होगा इसके उपरांत ही हम सरकार से अपेक्षा कर पाएंगे.
प्र.जिलाधिकारी/सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। इस इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्राइवेट चिकित्सक खासी, जुकाम, बुखार के मरीजों की सूचना प्रशाशन को उपलब्ध कराए। प्रभारी जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में पैथोलॉजी संचालक कोविड रिपोर्ट दिखाने के बाद ही अन्य जांचे करें। उक्त के अतिरिक्त जनपद में नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराएं। इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क लगवाएं, साथ ही दुकानदार भी मास्क पहनकर ही सामान की बिक्री करें। कन्टेन्मेंट जोन एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गये कि नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, साथ ही मुनादी कराकर लोगों को जानकारी भी उपलब्ध कराएं।
एम्बुलेंसों की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि कोविड-19 हेतु जनपद में 06 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं, जो समय पर मरीज को लाने-ले जाने का कार्य करती हैं। इस पर निर्देश दिये गए कि एम्बुलेंसों को फिट रखा जाये, साथ ही उनमें ईधन की उपलब्धता भी पर्याप्त रखें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा.अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, सीएमएस डा.अमित चतुर्वेदी, क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, डीपीआरओ अवधेश कुमार, डा.मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।