- एनआईसी में मुख्यमंत्री से वर्चुअल बैठक करते अधिकारी
सहारनपुर। (Saharanpur) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 75 जनपदों में से 26 जनपदों में 500 से अधिक कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित एक्टिव केस हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में रात्रि कफ्र्यू रात्रि 09 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रूप से लागू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ सभी के सहयोग से इस लड़ाई में जीत जरूर हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ के लक्ष्य को निरन्तर ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रयास किए जाएं। कोविड-19 की टेस्टिंग में वृद्धि की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त जनपदों को वीडियोकाॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से यह निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में चिकित्साकर्मियों, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित आॅक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में वेन्टिलेटर्स तथा हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एच0एफ0एन0सी0) की उपलब्धता अवश्य रहे। वेन्टिलेटर्स एवं एच0एफ0एन0सी0 की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए लगातार समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने लेवल-2 तथा लेवल-3 के बेड की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि होम आइशोलेशन व एल 1, एल 2 को कोविड कमाण्ड सैन्टर से संचालित करें। उन्होने कहा कि जहां पर लैब छोटी है तो आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर की नयी लैब तैयार कर सकते है। उन्होने टेस्टिंग की क्षमता को बढाने के निर्देश दिये। उन्होने आरटीपीसीआर की क्षमता को 70 प्रतिशत बढाने के साथ टेस्टिंग की क्षमता बढाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अन्य स्थानों में लैब की स्थापना करना चाहें तो हम पैसा देंगे। उन्होने कानटेक्ट टैªसिंग को बढाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यदि कानटेक्ट ट्रेसिंग नहीं कर रहे हैं तो कोरोना को बढावा दे रहे हैं। कानटेक्ट ट्रेसिंग वाले व्यक्ति के लिए प्रयास होना चाहिए कि 24 घण्टे में पूर्ण टेस्ट हो जाये। उन्होने एम्बुलेंस की पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अस्पतालों में बैड की संख्या को बढाने की जरूरत है। इसलिए अभी से कोविड-19 से सम्बन्धित सभी तैयारी कर लें। उन्होने कहा कि मैन पावर की किसी प्रकार की समस्या न हो साथ ही आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होेने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयर पोर्ट आदि व्यक्तियों की टैस्टिंग बढाने के निर्देश दिये। उन्होने फेक न्यूज देने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कन्टेटमेन्ट जोन को सख्ती के साथ लागू रखें। उन्होने कहा कि कंही पर भी भीड इकट्ठी न होने पाए इसके लिए लोगों को जागरूक करें। एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेन्स को लेकर कन्टेनमेंट जोन लागू करना होगा। उन्होने स्वच्छता व सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रदेश में लाॅकडाउन नहीं लगेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में सिर्फ रात्रि कफ्र्यू ही लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि किसी भी तरह के कार्यक्रम में बन्द स्थान 50 से ज्यादा तथा खुले स्थानों पर 100 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होगे। मण्डी में भी सेनेटाइजर व मास्क का ध्यान रखा जाए।
इस दौरान एन0आई0सी0 में मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि, पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चन्नप्पा, अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी, मेडिकल काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ0 डी0एस0मार्तोलिया तथा एस0पी0यातायात प्रेमचन्द उपस्थित रहे।