- वाॅलीवाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते खिलाड़ी
सहारनपुर। (Saharanpur) जिला ओलम्पिक संघ एवं जेवी जेन काॅलेज के संयुक्त तत्वावधन में चल रही मिनी ओलम्पिक में आज स्पोर्टस स्टेडियम सहारनपुर ने नन्हेड़ा आरसी की टीम को 25-14 से पराजित कर बाॅलीवाल की खिताबी भिड़न्त मंे जीत हासिल की।
जैन काॅलेज के क्रीड़ा स्थल पर चल रही मिनी ओलम्पिक खेलों का आज उद्घाटन मुख्य अतिथि सैंटमैरी एकेडमी के प्रधनाचार्या सिस्टर अगस्ता मैरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए तथा उसको हमेशा अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जिससे कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भागंेदारी कर सकें। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलकर अपना खेल में मुकाम हासिल करना चाहिए। आज वाॅलीवाल की पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता के सेमिफाइनल में ग्रीन फील्ड एकेडमी को स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर ने 21-17 तथा दूसरे सेमिफाइनल में नन्हेड़ा आरसी ने महाराजा सूरजमल शामली को 15-9 से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले मे स्पोर्टस स्टेडियम सहारनपुर ने नन्हेड़ा आरसी को 25-14 से पराजित कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। बैडमिंटन अन्डर 25 में बालिका वर्ग के सेमिफाइनल में नंदिनी शर्मा ने अर्शिया दुआ को 21-16 व दूसरे सेमिफाइनल में शिवानी चैधरी ने निकिता को 21-11 से पराजित कर पफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के पफाइनल मुकाबले मे शिवानी चैध्री ने खेलते हुए पुरानी चोट उभरने के कारण मैच को बीच में ही छोड़ दिया, जिससे नंदिनी शर्मा को विजेता घोषित किया गया। शिवानी चैधरी को उपविजेता का खिताब मिला। बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में राजवधर््ान ग्रोवर तथा आकाश शब्द त्यागी एवं तरूण श्रीवास्तव, कुश वर्मा, धु्रव अग्रवाल, ध्ुा्रव कुमार ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। बैडमिन्टन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में वृत्तिका त्यागी, मनीष कुमार, अंशुल कुमार, तान्या शर्मा शामिल रहे। वाॅलीवाल के निर्णायक मण्डल में संदीप पुंडीर, सपना गोस्वामी, मोहित, मुस्तकीम अंसारी शामिल रहे। इस दौरान डाॅ.हरबीर चैधरी, डाॅ. नेहा, डाॅ.वाईपीएस तोपाल, डाॅ.लोकेश कुमार, अंजलि चैधरी, अंजलि शर्मा, शौर्य गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन जैन काॅलेज के क्रीड़ाधिकारी डाॅ.संदीप गुप्ता ने किया।