- जिलाधिकारी ने किया कोविड-19 की समीक्षा, दिये दिशा निर्देश
अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। (Azamgarh) शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में स्थापित कोविड-19 इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के रोकथाम के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के सभी प्रमुख बाजारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, माॅल, शाॅपिंग काम्प्लेक्स आदि स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी जाए तथा लगातार सेनिटाइज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रमुख मंडी स्थलों पर भी तत्काल कोविड हेल्प डेस्क एवं सेनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूरे शहर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील करने के साथ ही रिक्शे से भी घूम-घूम कर कोविड-19 के प्रति आमजन को जागरूक कर रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हुए कोविड टीकाकरण अभियान में जिन फ्रण्टलाइन वर्करों एवं हेल्थ वर्करों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, उनको मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक द्वारा लकी ड्रा कूपन के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए अम्ब्रीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।