अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। (Lalitpur) वर्तमान में संचालित जिला पंचायत के चुनाव को लेकर नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिला पंचायत के विभिन्न वार्डों से समाजवादी पार्टी समर्थित सोलह वार्डों के प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना-अपना नामाकंन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष दाखिल किया। शेष नामाकंन पत्र गुरूवार 8 अप्रैल को दाखिल किये जायेंगे।
बुधवार को समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशियों में जिला पंचायत के वार्ड संख्या 11 बालाबेहट से धनंजय यादव ने अपना नामाकंन दाखिल किया तो वहीं जिला पंचायत के वार्ड संख्या 18 बानपुर से हर्ष यादव ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया है। इनके अलावा जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 खितवांस से पूरनसिंह बुन्देला (कलरव), जिला पंचायत के वार्ड संख्या 21 पारौन से श्रीमती जनक यादव, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 6 बांसी से मंगल यादव, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 3 थाना से रानी सहरिया, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 8 जाखलौन से वीर सिंह यादव, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 12 नाराहट से नाथूराम पटेल, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 17 सिलावन से प्यारेलाल अहिरवार, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 4 जखौरा से धनीराम रजक, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 15 सैदपुर से रेखादेवी धानुक, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 2 खांदी से अशोक कुशवाहा, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 5 थनवारा से भवानी सिंह यादव, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 9 बिरधा से महेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 गुढ़ा से गुलाबरानी अहिरवार, जिला पंचायत के वार्ड संख्या 20 बार से श्रीमती रेखा मिश्रा ने अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद सभी समर्थित प्रत्याशियों ने स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक प्रत्याशी पूरे मनोयोग से चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास जीतकर समाजवादी पार्टी जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्येक वार्ड से अपना परचम लहरायेगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी पार्टी के प्रत्याशियों को विजय हांसिल कराने के लिए क्षेत्र में जुट जायें।