अवधनामा संवाददाता अजय श्रीवास्तव
आज भी मिले जनपद में 89 संक्रमित, एक सप्ताह में 271 तक पहुंची संक्रमितो की संख्या
ललितपुर। (Lalitpur) पूरे देश के साथ साथ जनपद ललितपुर में भी कोरोना लगातार अपने पैर पसरता जा रहा है. अब तक जनपद में 3781 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 47 लोगो की मौत हो चुकी है. जिसमे से 271 लोग पिछले मात्र एक सप्ताह में संक्रमित हुए है. आज नए संक्रमितो की संख्या सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 89 आई है. जोकि काफी चिंतनीय है. इन सब परिस्थितियों के बाबजूद भी लोगो में किसी प्रकार का भय कोरोना को लेकर दिखाई नहीं दे रहा. सामाजिक दूरी एवं मास्क दोनों लगभग गायब हो गए है. जिला प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओ के बार बार जागरूक किये जाने के बाद भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है. लोग इतना सब होने के बाद भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे है. आज कोरोना संक्रमितो की संख्या 89 आई है जो अब तक जनपद में एक दिन में आई संक्रमितो की संख्या में सर्वाधिक है. लोगो में कोरोना का भय नहीं है लोगो को प्रायः यह कहते सुना जा सकता है की यहाँ नहीं है कोरोना. इसी के कारण जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक उर्स मेले, रागपंचमपुर मेले को प्रतिबंधो के साथ अनुमति दी थी.
कोरोना की रोकथाम के लिए बैठक संपन्न
शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद ललितपुर के सभागार में कोविड-19 वार्ड निगरानी समिति बैठक में प्रभारी अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र स्वरूप, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार, के समन्वयन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान कोविड-19 रोकथाम हेतु बचाव के उपाय बताये गये एवं कोरोना वायरस के नियत्रण हेतु विस्तार से चर्चा की गयी। इस बैठक के दौरान वार्ड पार्षद मुकेश रजक, अफजुल रहमान, संजय ग्वाला, अमरदीप रजक, रोहित राठौर, के.के.पंथ, मन्जू लवली शर्मा, निगरानी समिति अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य, जिला समन्वयक पंकज कुमार, वरिष्ठ लिपिक चन्द्रविनोद मिश्रा, कनिष्ठ लिपिक अमित पाराशर, हैड स्वास्थ नायक संजय कुमार, जोन पर्यवेक्षक अमित कुमार समस्त स्वास्थ्य नायक उपस्थित रहे।
एसपी ने की मास्क चैकिंग
वैश्विक महामारी कोविड-19 ने जिले में फिर से अपना रूआब दिखाना शुरू कर दिया है। दहाई के अंकों में निकलने वाली संक्रमितों की संख्या तीन दिन में दो सैकड़ा से ऊपर हो गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क होकर कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन सख्ती से करने की आवश्यकता है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले भर के लोगों से मास्क आवश्यक रूप से पहनने का आह्वान किया जा रहा है। रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मास्क चैकिंग कराई गयी। कोरोना वायरस के नियमों को पालन करने के लिए जनता से अपील की गई। संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौजूद रहे।
फेम ने लोगों को निशुल्क बांटे मास्क, लोगों से किया गाइड लाइन का अनुपालन करने का आह्वान
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाबजूद शहरवासी लापरवाही बरत रहे हैं। इसके चलते लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं। हालांकि केन्द्र व प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रशासन व पुलिस लगातार लोगों से सावधानी बरतने के लिए आह्वान कर रहा है। इस दौरान फेम अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गयी गाइड लाइन के अनुसार लोगों को इस समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, वह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सभी मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें और हाथों को साबुन से धोते रहें। व्यापारी नेता अभय चौबे ने कहा कि मास्क का प्रयोग करके लोग अपनी ही नहीं वरन अपने परिवार के साथ अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की हर संभव मदद के लिए संगठन तैयार है। इसलिए अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुये लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है। इस दौरान सुमित अग्रवाल, अभय चौबे, दीपक जैन, आरिफ खान, करीम पप्पू, निक्की जैन, प्रदीप साहू, इब्राहिम राइन, अमजद, पप्पू सेन, ब्रजेश ताम्रकार, रोशन कुशवाहा, धर्मवीर, विकास सोनी, दीपक सोनी, राजेश साहू, आनंद सोनी, विशाल रावत, निहाल सेन, मो इस्माइल, पवन कुशवाहा, फूलचंद राय आदि मौजूद रहे।