नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की निगरानी समिति को कर दें सक्रिय: डीएम

0
102

Make the monitoring committee of city and rural areas active: DM

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। (Azamgarh)  जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम में बैठक सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थापित निगरानी समिति को सक्रिय करा दें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित निगरानी समिति को सक्रिय करा दें।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के जो भी केस नये आ रहे हैं, उनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें और जिनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए एवं जब तक उनकी जॉच रिपोर्ट नही आ जाती है तब तक उनको होम क्वारंटाइन में रखा जाय, यदि उनकी जॉच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उनको 07 दिनों तक घर में होम क्वारंटाइन रहने हेतु निर्देशित करें। वर्तमान समय में 214 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। उन्होने कन्ट्रोल रूम के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रखे गये व्यक्तियों की फोन के माध्यम से मानीटरिंग करते रहें। उन्होने सीएमओ को यह भी निर्देश दिये कि प्रतिदिन जूम ऐप के माध्यम से समस्त एमओआईसी के साथ कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि जब आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें एवं सेनिटाइजर अपने साथ रखें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ0 वाईके राय, डीआईओएस डॉ0 वीके शर्मा, बीएसए अम्ब्रीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here