फैल रहा कोरोना..लापरवाही हरगिज करो ना

0
127

Spreading corona..do not care

सम्भल: (Sambhal)  हमारी लापरवाही से जिले में कोरोना का कहर रफ्तार पकड़ रहा है। इस साल शनिवार को रिकार्ड मरीज मिलने के बाद सिलसिला रविवार को भी नहीं थमा। 11 नए मामले सामने आए, जिनमें से आठ के संक्रमित होने की पुष्टि आरटीपीसीआर जांच के दौरान हुई। एक की ट्रूनेट व दो की एंटीजन किट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब जिले में संक्रमित की संख्या बढ़कर 3274 हो गई है, जिसमें से 55 सक्रिय केस है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिकनगर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी एकव्यक्ति को खांसी जुकाम बुखार की दिक्कत थी। इस पर स्वजनों ने उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। यहां जांच के दौरान संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अन्य 10 लोगों के विभाग की टीम ने रेंडम सैंपल लिए थे। इसी प्रकार सम्भल में आरटीपीसीआर जांच में दो, पवांसा ब्लाक क्षेत्र में आरटीपीसीआर जांच में एक व एंटीजन किट से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं आरटीपीसीआर जांच में असमोली में दो, बहजोई में एक, रजपुरा व गुन्नौर में एक-एक व्यक्ति के संक्रमित होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को लैब से मिली है। इस रिपोर्ट के बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3274 हो गई है, जिसमें से 55 सक्रिय केस हैं। वहीं, 3174 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। 45 लोगों की जिले में अभी तक मौत हो चुकी है।

जिले भर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 2081 रोगियों का निश्शुल्क उपचार किया गया। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 50 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। रविवार को जनपद में 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। आरोग्य मेलों में 65 चिकित्सकों एवं 172 पैरा-मेडिकल स्टाफ ने कुल 2081 रोगियों (पुरुष 866, महिला 888 एवं 327 बच्चों) का निश्शुल्क उपचार किया। 293 व्यक्तियों की एंटीजन किट के माध्यम से कोविड की जांच की गई, जिसमें सभी को नेगेटिव पाया गया। कोरोना से बचाव को लगी हेल्प डेस्क

जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए हेल्प डेस्क, बुखार एवं खांसी के मरीजों को देखने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए। अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here