चौथी बार मेला चेयरमैन बनी सुधा गांधी
अवधनामा संवाददाता
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद । (Deobanad) त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले के भव्य आायोजन हेतु बुधवार को मेला कमेटी का गठन करते हुए सभासद सुधा गांधी को मेला चेयरमैन घोषित किया गया। सुधा गांधी को चौथी बार शक्ति पीठ पर लगने वाले मेले का चेयरमैन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
अप्रैल माह में चतुर्दशी तिथि पर प्रत्येक वर्ष नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन होता है। जिसके लिए मेले से पूर्व बोर्ड बैठक में मेला कमेटी घोषित कर दी जाती है।
लेकिन इस वर्ष बीती 27 अप्रैल को हुई बोर्ड की बैठक में मेला कमेटी के गठन पर सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद नियमानुसार 31 मार्च को एकल अंतरणीय मत की प्रक्रिया अपनाकर कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष छह सभासदों सुधा गांधी, मौ. आरिफ, शबाना पत्नी महताब, शबाना पत्नी सलीम ख्वाजा, वरीसा और मजाहिर हसन ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। नगरपालिका के बाईलाज के अनुसार मेला कमेटी में पांच सदस्य ही चुने जाते हैं। जिसके चलते सभासद मजाहिर हसन ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसलिए वोटिंग की आवश्यकता नहीं पड़ी।
जिसके बाद पांच सदस्यों को निर्विरोध मेला कमेटी में शामिल कर लिया गया। पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी द्वारा बोर्ड के समक्ष सभासद सुधा गांधी का नाम मेला चेयरमैन के लिए प्रस्तावित किया गया। जिसका बोर्ड में उपस्थित सभासदों ने समर्थन करते हुए चौथी बार सुधा गांधी को मेला चेयरमैन बना दिया। मेला चेयरमैन सुधा गांधी व कमेटी सदस्य मोहम्मद आरिफ, शबाना पत्नी महताब, शबाना पत्नी सलीम ख्वाजा व वरीसा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मनोज सिंघल, अजमद इलाही, शराफत मलिक, मौ. समीर, शाहिद हसन, विनय कुमार, राबिया, रूखसाना, मौ. मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।