देवबंद : पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी के नेतृत्व में खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज असगर अली टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप दो संदिग्ध लोगों को बाइक पर बैठे देख पुलिस उनकी तरफ बढ़ी तो उनमें से एक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और फरार होने लगे।
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया और उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। बाद में पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपितों ने बताया कि वह बाइकें चोरी करते हैं। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन के निकट से चोरी की गई बाइकें बरामद की। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तल्हेड़ी बुजुर्ग निवासी मुनीर और मोहल्ला गुच्जरवाड़ा निवासी आजम ने यह बाइकें अलग अलग स्थानों से चोरी की थी। चोरी की बाइकें चार-पांच हजार रुपये में बेच दी जाती थी, जिन्हें रेहड़ा आदि में इस्तेमाल किया जाता था। दोनों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।